In the face of ongoing tensions between Iran and the US, a resolution passed in the lower House of Representatives of the US Congress to limit the war power of US President Donald Trump. The House has a majority of Democratic MPs, with 194 MPs voting in favor of the motion. Now this proposal will be sent to the upper house, where the final decision will be taken on this proposal.
ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के बीज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वॉर पॉवर को सीमित करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के निचले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिेटिव में प्रस्ताव पास किया गया है। इस सदन में डेमोक्रेटिक सांसदों का बहुमत है, जिसमे 194 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। अब इस प्रस्ताव को ऊपरी सदन में भेजा जाएगा, जहां इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला होगा।
#Iran #America #DonaldTrump #WarPower